सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना..
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी...
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ "नमी" है..
वजह तू नहीं, तेरी ये "कमी" है..
गिरते हुए आँसुओँ को कौन देखता है
झुठी मुस्कान के दिवानेँ है सब यहाँ...
चंद खामोश ख्याल और तेरी बाते,
खुद से गुफ्तगू में गुज़र जाती हैं रातें...
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अंदाजा नही
होता. .
ये वो घर है , जिसका दरवाजा नहीं होता...
बन गया वो सह लिये जिसने तेरे जुल्मो-सितम,
मिट गया वो जिस पै तेरी मेहरबानी हो गई।
माना कि तेरे दीद का काबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक देख, मेरा इन्तिजार देख।
एक वक़्त तक मैं उसकी ज़रूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी ज़रूरत बदल गयी !!
करता नहीं तुमसे ये दिल शिकायत मगर,
कहना तो चाहता है की तुम अब वो नहीं रहे !!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
मेरे पास तो चश्मदीद गवाह भी तु ही थी...
तुझको आवाज़ दूँ.... और दूर तक तू ना मिले,
ऐसे सन्नाटों से अक्सर..... मुझे डर लगता है
मेरे सजदों में कमी तो न थी ऐ खुदा,
क्या मुझसे भी ज्यादा किसी ने, माँगा था उसे..
न कोई वादा, न कोई यकीन, न कोई उम्मीद
मगर हमें तो तेरा इन्तिजार करना था।
न जाने अश्क-से आंखों में आये हुए हैं
गुजर गया है जमाना, तुझे भुलाए हुए।
कट गया पेड़ मगर ताल्लुक की बात थी,
फिर भी बैठे रहे ज़मीन पर वो परिंदे रात भर ..!
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ...??
सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की....!!
बेबस कर देनें की अदा तो उनके फितरत मे शुमार है..
ऐसा नहीं की उन्हें मेरे बेकरारी की ख़बर नहीं होती !!
मालुम था कुछ नहीं होगा हासिल लेकिन...
वो इश्क ही क्या जिसमें खुद को ना गँवाया जाए...!!
नफ़रत करना तो कभी सीखा ही नहीं साहेब
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर....
मैं चुप रहा और गलतफहमियां बढती गयी,
उसने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं…
पा तो लेते तुम्हे हम अगर तुम भी ये चाहते,
पर हार गए खुद ही तेरी जीत के वास्ते..!
उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में;
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब दर्द रहता है।
जो मिलते हैं, वो बिछड़ते भी हैं. हम नादान थे,
जो एक दो मुलाकातों को जिंदगी समझ बैठे..!!
दो शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये..!!
Recommended Articles
- best status
Hindi life status for whatsappJan 26, 2020
Hindi Life Status “दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है भावना सब बह जाते है इसमें” “ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्की कुछ ऐसा करो की लोग...
- desi status
Latest Two Line Shayari 2019Sept 10, 2019
Best two line love shayari चुपके से सिसकियां भरी और चल दिया काम पर, वो मर्द था, उसे रोने की इजाज़त नहीं थी..!! सफेद झूठ बोलती थी वो , ...
- best status
Whatsapp, Insta two line shayari statusJul 04, 2018
Whatsaapp Instagram two line shayari (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, ...
- boys status
New Hindi status May 24, 2016
कुछ आँसू बड़े ख़ुद्दार थे ,निकलें ही नहीं ... मत खोलो मेरी किस्मत की क़िताब को,हर उस सख़्श ने दिल दुखाया जिस पर नाज़ था..शीशा टूटे और बिखर जाये...
Tags
two line shayari
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment