Best Hindi whatsapp status
"कफ़न" भी क्या चीज़
है, जिसने बनाया उसने बेच दिया, जिसने खरीदा उसने इस्तेमाल ही नही किया,
और जिसने इस्तेमाल किया उसे मालूम ही नहीँ |"
"हक़ीकत से बहुत दूर
है ख्वाहिश मेरी, फिर भी ख्वाहिश है
कि… एक तेरा ख्वाब
हक़ीकत हो जाए |"
"रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ
नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते
है, फिर जिंदगी रिश्तो के साथ साथ
चलती है |"
"नज़र और नसीब के
मिलने का इत्तेफ़ाक़ कुछ
ऐसा है, कि नज़र को
पसंद हमेशा वही चीज़ आती है, जो नसीब में
नहीं होती है |"
"मेरी
वफाओ को ठुकरा देने
वाले काश तुझे भी किसी बेवफा
से प्यार हो जाये..."
"निग़ाहों से भी चोट
लगती है ज़नाब ज़ब
कोई देखकर भी अनदेखा कर
देता है।"
"कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर
अपने ही मजा लेते
हैं अपनों की हार पर."
"लोगों ने रोज़ कुछ
नया मांगा खुदा से, एक हम ही
थे, जो बस तेरे
ख्यालों से आगे नहीं
गये !!"
"लगा
के आग दिल में
चले हो कहाँ हमदम,
अभी तो राख उड़ने
पे तमाशा और भी होगा
,.,!!! "
"खुद को मेरे दिल
में छोड गये हो, तुम्हें तो ठीक से
बिछडना भी नहीं आता।"
Hindi Sad status
"दिल खींच कर अपना तेरे
पहलू में रख दिया , क्या
इतना कम है मोहब्बत
की इंतिहा के लिये,! "
"मोहब्बत और मौत की
पसंदतो देखो, एक
को दिल चाहिए और दूसरे को
धड़कन…!!"
"लोग बेवजह ढूँढते हैँ खुदखुशी के तरीके हजार
इश्क करके क्यों नहीँ देख लेते वो एक बार…!!"
"जरा सा भी नही
पिघलता दिल तेरा, इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है…!!"
"मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने Message तेरे, तू झूठ भी
कितनी सच्चाई से लिखती थी
..!"
"दूरियाँ
जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी
बढ़ गयी, फिर तुमने वो भी सुना
जो मैंने कहा ही नही.."
"बिछड़ने वाले तेरे लिए एक "मशवरा" है, कभी हमारा "ख्याल" आए, तो अपना 'ख्याल'
रखना "
मिलना
इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था; वो उतना ही
दूर चला गया जितना वो करीब था;
हम उसको देखने क लिए तरसते
रहे; जिस शख्स की हथेली पे
हमारा नसीब था।"
"आजाद
कर देंगे तुम्हे अपनी चाहत की कैद से
मगर वो शख्स तो
लाओ जो हमसे ज्यादा
कदर करे तुम्हारी"
"गुज़रे है आज इश्क
के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी
है मोहब्बत के नाम से
।"
"सुना था दर्द का
अहसास तो चाहने वालों
को होता है...!!जब दर्द ही
चाहने वाले दें तो एहसास कौन
करेगा...!!"
तेरी
मोह्हबत भी बादलों की
तरह निकली, छाई मुझ पर और बरस
किसी और पर गयी…"
"जिंदगी
में बस वो एक
बार मेरी हो जाती, तो
मैं सारी दुनिया की किताबों से
बेवफाई का लफ्ज मिटा
देत!"
"जब मिलो किसी
से तो जरा दूर
का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले..."
सोचता
हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं,
कौन है तेरे दिल
में जो मुझे बसने
नहीं देता..
"इतनी दिलक़श आँखें होने का, ये मतलब तो
नही कि, जिसे देखो उसे बरबाद कर दो।।"
"अगर नींद आ जाये तो,
सो भी लिया करो
! रातों को जागने से,
मोहब्बत लौटा नहीं करती"
"खाएं हैं लाखों धोखे..एक और सह
लेंगे , तू ले जा
अपनी डोली..हम अपने जनाजे
को बारात कह लेंगे.."
"तन्हा
रहना तो सीख लिया
हमने,लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,तेरी दूरी तो फिर भी
सह लेता ये दिल,लेकिन
तेरी मोहब्बत के बिना ना
जी पाएंगे."
"दो
हिस्सों में बंट गए हैं, मेरे
दिल के तमाम अरमान।
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे
समझाने निकले.!"
"कुछ पाबंदी भी लाज़मी है...
दिल्लगी के लिए. किसी
से इश्क़ अगर हो.. तो बेपनाह न
हो.!!"
"कभी चोट खाई…कभी दिल संभाला, मुहब्बत भी एक खेल
था… खेल डाला..!!"
great, keep up the good work. Looking forward to your next post
ReplyDelete