तुम मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने चाहा तुम्हें आखिरी मोहब्बत की तरह....♈
एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां,
वो मुझे जीने नही देती… और मै उन्हे मरने नही देता।
याद महबूब की और शिद्दत सर्दी की…
देखते हैं अब हमें "बीमार" कौन करता हैै✍"
मत सोना किसी के कंधे पर सिर रखकर
.
जब वो बिछडते है तो तकिये पर भी नींद नही आती✒🍃
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आप की...
मगर बात करने का बहाना नहीं आता!!
सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया !
जा तुझे तेरे हाल पर छोड़ा..
इस से बढ़कर तेरी सजा भी क्या होगी..
उनकी न थी ख़ता हम ही कुछ ग़लत समझ बैठे ,
वो मुहब्बत से बात करते थे हम मुहब्बत ही कर बैठे.!!
इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म कर ऐ खुदा,
जिसके लिये बनाया है उससे मिलवा भी दे अब ज़रा..!
देखा हे तेरी आँखों में...
.
.
प्यार ही प्यार बेसुमार.
हजारों मसले है जो मुझे मसरूफ रखते है..
मगर तुम अनमोल इतने हो के फिर भी याद आते हो..
No comments:
Post a Comment