आँख खुली तो एहसास हुवा इश्क सोते हुवे
भी रुलाता है.
झुर्रियां चेहरों पर, यूँ ही आया नही करती….!!!!
समझ जाओ 🏼 ना में तुमसे प्यार करता हूँ
पहले मुहब्बत का इकरार💕
फिर मुहब्बत से इंकार
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
.
.
बात करता हूँ तो आवाज़ खनकती है मेरी.....
.
.
,नहीं तो मन
की बात स्टेटस पर करनी पड़ती
तु क्यू न मैं ? तुम पर ही मर जाऊ सनम.
भूलने की एक वजह नही मिलती
जो अक्सर मुझे परेशान देखकर कहती थीं “मै हूँ ना...!!!
आज वहाँ दो आँखो मे इंतज़ार का मंज़र पाया गया।
मुस्कराहट देख के दिल को सूकून मिलता है...!!!
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते..!!
न तू कैद में रखती है, न जाने की इजाज़त देती है..
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है....
#पहला_प्यार अधूरा रह जाता है
लेकिन
जाते जाते वो हमे बहोत कुछ सीखा जाता है
लड़ते हैं आपस में दो मुल्कों की तरह तेरे लिए ....
इसमें तुम्हारा भी दोष नहीं,
तुम हो ही कश्मीर सी सुन्दर ॥
क्योकि मौत की सजा लिखने के बाद कलम तोड़ दी जाती है....
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया
जो ये सोचूं कि याद किया है तुमने !
फिर पुरानी किताबो में सूखे फूलों सा याद
आऊँगा.
इतनी तो है हकीकत बाकी कहानियां है..!!
.
झूठ ही सही तूं साथ तो है.. !!
No comments:
Post a Comment