Best two line love shayari
चुपके से सिसकियां भरी और चल दिया काम पर,
वो मर्द था, उसे रोने की इजाज़त नहीं थी..!!
वो भी लाल लाल होटो से
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम..!!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते होमेरी तीन ही मस्ले है
चाय ,शायरी ओर तुम ...
शहरे वफा मे किसको हम अहले वफा कहें..
हमसे गले मिला तो बस वही बेवफा मिला..
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
गुजरा हैं मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना..
रूठा हूँ अगर तो मनाया था हमे भी किसी ने..
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
रूठ गए वोह, तो रूठ जाने दो
ज़रा सी बात है, बढ़ जाएगी मनाने में
उम्र होती है पुरानी हर दिन...
तजुर्बा रोज़ नया होता है...!!
मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे..
सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है
तिरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म भी रखना
पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं..
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं..
तू गुज़र जाए कभी क़रीब से
वो भी मुलाक़ात से कम नही
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
किसे ख़बर है कि उम्र बस उस पे ग़ौर करने में कट रही है..
कि ये उदासी हमारे जिस्मों से किस ख़ुशी में लिपट रही है..
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता !
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना,
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते
उसके नाम को
मग़र उसकी महफ़िल में मेरी कोई पहचान नहीं..
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये..!
तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए..!!
https://status4fb.in/
ReplyDeleteजो लोग आप पर हँसते है
उन पर थोड़ी सामग्री डाल कर कहिये ,
स्वाह……😂😂😍
Nice status for sharing, i use these many times!! great collection
ReplyDeleteAwesome status kuch status dil ko chu gahi
ReplyDeleteThanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
ReplyDeletelove status in english
Sarkari Result
Rojgar
Family Status
Very wonderfully written, I hope you will write more love status like this. All the best and best of luck.
ReplyDeletebahut achha collection hai 2 line status shayari ka
ReplyDeletePradhan Mantri Awas Yojana Apply online PMAY| प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सब कुछ
superb collection of Whatsapp status ... awesome
ReplyDelete103 लेटेस्ट ब्रेकअप स्टेटस शायरी Breakup status Shayari in Hindi 2 line for 2022