sad whatsapp status collection
अगर दिल तोङने पर ईनाम मिलते तो,
मेरी महबूबा मालामाल होती......
“मत हो उदास इतना किसी के लिये...ऎ दिल...,
किसी के लिए जान भी दे दोगे तो लोग कहेंगे...,इसकी उम्र ही इतनी थी...।”
भरी बरसात में उड़ कर दिखा ऐ माहिर परिंदे
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं
नही छोड़ी कमी किसी भी रिश्ते को निभाने में मेने कभी..!!
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया और जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया..
टूट कर बिखर गए जो वक्त आंधियों में
काश दिल❤ ने ऐसे घर बनाएं ना होते
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है…वो आंसू जो आँखों से 'बह’ नहीं पाता है…
एक ही आग में जल रहे है हम दोनों,,,
मैं तुम्हारे लिये और तुम किसी और के लिये.
काँटों की शिकायत क्या करना....
जब,
चुभना उनकी फितरत है !!
चलो ऐसा करो तुम अपना दर्द मुझे दे दो.....!!
फिर मैं जानू, दर्द जाने, दुआ जाने, और मेरा खुदा जाने...
"सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं..
कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता"
"खूबसुरती से धोखा न खाइये जनाब
तलवार कितनी भी खूबसुरत कयों न हो मांगती तो खून ही है"
nnnnnnnicccccceeeeeee
ReplyDelete